लखनऊ में मुख्तार अंसारी की रानी सल्तनत बिल्डिंग पर चला बुलडोजर

Youth India Times
By -
1 minute read
0


लखनऊ | मुख्तार अंसारी की लखनऊ के हजरतगंज स्थित एक और बिल्डिंग रानी सल्तनत को गिराने का काम शुरू हो गया है। एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सुबह 7 बजे से शुरू कराई बिल्डिंग को तोड़ने की कार्रवाई।
हजरतगंज में रानी सल्तनत प्लाजा बिना नक्शा पास कराए बना है। रानी सल्तनत को मुख्तार अंसारी की सल्तनत कहा जाता है। सुबह अवैध निर्माण गिराने के लिए प्राधिकरण का बुलडोजर पहुंचा। प्राधिकरण के ज़ोन 6 हजरतगंज गांधी आश्रम के बगल में अवैध निर्माण ध्वस्त हो रहा है।संयुक्त सचिव ऋतु सुहास , अधिशाषी अभियंता कमलजीत, अवर अभियंता भरत पांडेय, अवर अभियंता नित्यानन्द चौबे और सहायक अभियंता एन एस शाक्य टीम के साथ कंपलेक्स गिराने में जुटे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 6, April 2025