आजमगढ़: पिकअप पर लदा गोवंश बरामद, पशु तस्कर गिरफ्तार
By -Youth India Times
Tuesday, March 02, 2021
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात पिकअप वाहन पर मवेशी लादकर वध के लिए जा रहे गोवंश को बरामद करते हुए वाहन पर सवार पशु तस्कर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़ा गया आरोपी अंतर्जनपदीय पशु तस्करी गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है। बताते हैं कि अंजान शहीद बाजार में मौजूद जीयनपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक अखिलेश चंद्र पांडेय को जरिए मुखबिर सूचना मिली की बिलरियागंज की ओर से पिकअप पर मवेशी लादकर कुछ गोमांस कारोबारी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र से गुजरने वाले हैं। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने क्षेत्र के अशरफपुर मोड़ पर घेराबंदी कर मांस कारोबारियों का इंतजार करने लगी। इसी दौरान बिलरियागंज क्षेत्र के छिहीं छिछोरी की ओर से आ रहे पिकअप को पुलिस ने रोका। पुलिस देख वाहन में सवार एक व्यक्ति भागने में कामयाब रहा जबकि एक को पुलिस ने धर दबोचा। पकड़ा गया आरोपी इब्राहिम हाशमी पुत्र इसराइल बलिया जनपद के चितबड़ागांव बाजार का निवासी बताया गया है। पूछताछ के दौरान उसने गोमांस कारोबार में लिप्त होने की बात कबूल की। उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मौके से फरार हुए आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।