आजमगढ़: आग से सात मंडइयां जलकर राख, दो मवेशी की मौत
By -
Wednesday, March 03, 2021
0
आजमगढ़। महराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा हरखपुरा गांव में मंगलवार की रात 10.30 बजे लगी आग से सात रिहायशी मंडइयां जलकर राख हो गईं। उसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया, दो बकरियां भी झुलसकर मर गईं।
Tags: