आजमगढ़: अतहर रशीद खां शिनेका के प्रबंधक निर्वाचित अबूसाद शमसी बने अध्यक्ष
By -Youth India Times
Monday, March 08, 2021
0
आजमगढ़। शिनेका आजमगढ़ की प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के लिए कल दिनांक 7 मार्च 2021 के दिन कराये गये मतदान के बाद देर रात लगभग 3 बजे चली मतगणना के बाद आये निर्णय के अनुसार इस चुनाव में भाग लेने वाले अबूसाद शमशी मिर्जालहफूज गुट को बड़ी कामयाबी मिलने के बाद अतहर रशीद खां को शिनेका आजमगढ़ का प्रबन्धक तथा अबूसाद शमसी को अध्यक्ष बनाये जाने का फैसला लिया गया है। जबकि अकीलुर्रहमान तथा मुहम्मद अजमल को उपाध्यक्ष, मुहम्मद हसीब को ज्वाइंट सेक्रेट्री तथा नैय्यर आलम को शिनेका असिस्टेंट सेक्रेट्री होंगे। इसी प्रकार दि आजमगढ़ मुस्लिम एजूकेशन सोसाइटी आजमगढ़ के अध्यक्ष पद पर शौकत अली, फहीम अहमद एडवोकेट तथा इश्तेयाक अहमद को उपाध्यक्ष, अतहर रशीद खां को सेक्रेट्री, जफर इकबाल को ज्वाइंट सेक्रेट्री तथा जियाउल इस्लाम को असिस्टेट सेक्रेटरी बनाये जाने के साथ शिनेइ कालेज का मैनेजर मिर्जा महफूज बेग को बनाये जानं एवं अबूसाद शमसी को अध्यक्ष, अख्तर रशीद खां तथा जफर इकबाल को उपाध्यक्ष, मुहम्मद अजमल को सेक्रेट्री तथा डा0 असलम सुलतान को असिस्टेंट सेक्रेट्री बनाया गया है। शिनेका प्रबंध समिति के इस चुनाव की खास बात यह रही कि महाविद्यालय के पूर्व प्रबन्धक शाह आलम गुड्डू जमाली तथा सीए मोहम्मद नोमान खुद भारी मतों से विजयी होने में सफल तो रहे परन्तु उनके गुट को बहुमत न मिल पाने के कारण प्रबंधकीय वर्चस्व बरकरार रखने में नाकामी का मुंह देखना पड़ा है तो दूसरी तरफ रिजवान फारूकी गुट को भी काफी उम्मीदें थी परन्तु रिजवान फारूकी, शमसादुलस्लाम उर्फ अन्नू शेख को विजयी होने के बाद भी बहुमत प्राप्त करने में असफल रहे। विदित हो कि शिनेका की प्रबन्ध समिति के इस चुनाव में भाग लेने वाले वोटरों के देश के बड़े नगरों तथा विदेशों से केवल वोट देने की गरज से आजमगढ़ आने तथा शिनेका की ख्याति के मद्देनजर जिले के लोगों की नजर आने वाले परिणामों पर रहती है। देर रात लगभग 3 बजे मुख्य चुनाव अधिकारी डा0 अहमद शमी अंसारी तथा उपचुनाव अधिकारी डा0 अब्दुल हन्नान, डा0 मु0 अनीस द्वारा चैंकाने वाले परिणामों की घोषणा कर देने के बाद चर्चाओं का बाजार गरम है।