आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र में पुलिया के नीचे एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को लेकर छानबीन शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली-सिधारी पर स्थित पुलिया के नीचे बुधवार की सुबह शौच करने गये ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवक का शव देखने के बाद इसकी सूचना थाने को दी। शव को देखने यह प्रतीत हो रहा था उसकी हत्या की गई है। सिधारी थाना के इंसपेक्टर ने बताया कि मृतक नीचे रंग का जिंस पैंट व नीले रंग का टी शर्ट और काले रंग का शर्ट पहने हुए है।