-वेदप्रकाश सिंह लल्ला’ आजमगढ़। सरायमीर थाने की पुलिस ने मंगलवार की दोपहर क्षेत्र के फत्तनपुर पुलिया के समीप किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में मौजूद तीन असलहा धारी युवकों को धर दबोचा। पकड़े गए युवकों की तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 315 एवं 12 बोर के तीन तमंचे व कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अब आलिम पुत्र मोहम्मद एकराम ग्राम शेरवां, मोहम्मद अतीकर्रहमान पुत्र नेसार मोहल्ला पठानटोला कस्बा सरायमीर तथा मोहम्मद अजीम पुत्र मसरूर अहमद निवासी ग्राम मुड़ियार कोतवाली क्षेत्र फूलपुर के निवासी बताए गए हैं। तीनों के खिलाफ पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।