आजमगढ़ : डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने किया द हैंगर फैशन एंड ब्यूटी का शुभारंभ
By -Youth India Times
Monday, March 15, 20211 minute read
0
आजमगढ़। नगर के मातबरगंज मोहल्ले में शंकर जी फव्वारे के सामने स्थित लेडिज कपड़ों के प्रतिष्ठान 'द' हैंगर (फैशन एंड ब्यूटी) का शुभारंभ सोमवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक सुभाष चंद्र दुबे के हाथों फीता काटकर किया गया। इस दौरान प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर वेदप्रकाश सिंह 'लल्ला' ने बताया कि आगामी होली त्यौहार व शुभ लग्न मुहूर्त को देखते हुए आज शहरवासियों की सेवा में यह छोटा सा प्रतिष्ठान जनमानस की सेवा में समर्पित किया गया है। हमारे प्रतिष्ठान पर लेडिज वस्त्रों का आधुनिक कलेक्शन उपलब्ध कराया गया है। साथ ही किशोरवय लड़कियों व युवतियों के लिए वेस्टर्न पैटर्न पर आधारित कपड़ों की एक बड़ी श्रृंखला उपलब्ध कराई गई है। हमारे प्रतिष्ठान पर होली त्यौहार को देखते हुए 20% की आकर्षक छूट प्रदान की जा रही है। इस शुभ अवसर पर जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, रंगकर्मी अभिषेक पंडित, रमेशचंद्र जायसवाल, गजेंद्र वर्मा टीटू, शहजादे सिंह मिंटू, परवेज अहमद, कौसर शाहजहां, वर्षम सिंह, सागर शर्मा, नीलेश सिंह, कैलाश सरोज लकी खरवार, इरशाद, राज अहमद, भीम चौधरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।