आजमगढ़: महिला हेल्पडेस्क का पुलिस अधीक्षक रेलवे ने किया उद्घाटन

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को थाना जीआरपी आजमगढ़ का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर सलामी ली गयी। पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर कर कमलों द्वारा नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क एवं जीआरपी थाना आजमगढ़ जीणोद्धार का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के पश्चात महिला हेल्प डेस्क में मौजूद कर्मचारियों द्वारा महिला यात्रियों को उनको सुरक्षा हेतु सुरक्षाकर्मियों से किस प्रकार से सहयोग लिया जायेगा व महत्वपूर्ण नंबरों को 112,1090 व 108 के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी। इसके उपरांत शस्त्रागार में शस्त्रों के रखरखाव स्टोर, रूम, भोजनालय, आवास, बैरकों व प्रस्तावित फैब्रिकेटेड बैरक का निरीक्षण कर पायी गयी कमियों को पूरा करने हेतु संबंधित को आदेशित किया। 



थाना में मौजूद सभी कर्मचारियों की आवश्यकता के बारे में जानकारी ली गई उनसे विभागीय एवं पारिवारिक समस्याओं के बारे में जानकारी हाशिल कर निराकरण हेतु संबंधित को आदेशित किया । आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि व होली पर स्टेशनों पर होने वाले भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने हेतु जानकारी दी गयी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष श्यामदेव, उपनिरीक्षक शिव कुमार यादव, दीवान अशोक यादव, परमात्मा यादव, रामाश्रय, दिनेश कुमार, धीरज गोंड़, कुंदन, बैजनाथ, मुहम्मद कुरैश, विनोद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)