आज़मगढ़ : प्रधान प्रत्याशी की लाठियों से पीटकर हत्या
By -Youth India Times
Tuesday, March 30, 20211 minute read
0
आज़मगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के असाउर गांव में बीती रात हुए आपसी विवाद में प्रधान प्रत्याशी को लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार अनिल यादव 42 साल पुत्र कन्हैया निवासी असाउर और थाना बरदह अहमदाबाद में कपड़ा की फैक्ट्री चलाता था। अनिल ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ने के लिए 10 दिन पूर्व घर आया था। बीती रात करीब 8:00 बजे गांव में हुए विवाद में एक पक्ष द्वारा लाठी डंडे से पीट कर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।