आजमगढ़: पूर्व सांसद उमाकांत के बेटे ने एसपी पर लगाये गंभीर आरोप
By -Youth India Times
Tuesday, March 09, 2021
0
मानवाधिकार आयोग व उच्चाधिकारियों को भेजे गए पत्र में अपने व पिता पूर्व सांसद उमाकान्त यादव के खिलाफ हो रही साजिश से कराया रूबरू
आजमगढ़। पूर्व सांसद उमाकांत यादव के पुत्र रविकांत यादव ने अपने वकील के माध्यम से मानवाधिकार आयोग व उच्चाधिकारियों को भेजे गए पत्र में पुलिस महकमे पर बड़ा आरोप लगाया है। रविकांत ने आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, एसओ दीदारगंज संजय कुमार सिंह व स्वाट टीम प्रभारी बृजेश सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए है। पत्र में लिखा- पुलिस अधीक्षक की साजिश पर एसओ दीदारगंज व स्वाट टीम प्रभारी ने फर्जी कहानी गढ़ कर फंसाया है। इतना ही नहीं साजिश के तहत ही मेरे व मेरे पूर्व सांसद पिता को गैंगेस्टर व असलहा लाइसेंस निरस्त करने की नोटिस भेजी गई है। बीते छह फरवरी को पूर्व सांसद पुत्र रविकांत यादव व स्वाट टीम के बीच हुब्बीगंज बाजार में विवाद हुआ था। इसके बाद पुलिस रविकांत को दीदारगंज थाने उठा लाई थी और उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया था। प्रकरण पूर्व सांसद से जुड़ा होने के चलते काफी चर्चा में रहा। बाद में पुलिस अधीक्षक ने 25 फरवरी को पूर्व सांसद उमाकांत यादव के अलावा रविकांत यादव व एक अन्य के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कराने के साथ ही संपत्ति आदि जब्त करने की कवायद किए जाने की बात कही। इतना ही नहीं पूर्व सांसद परिवार के असलहा लाइसेंस निरस्त करने की कवायद भी शुरू कर दी गई। जेल में बंद पूर्व सांसद पुत्र रविकांत यादव ने पेशी के दौरान दीवानी न्यायालय में अपने वकील स्वामी नाथ यादव के माध्यम से मानवाधिकार आयोग, केंद्रीय गृहमंत्री, केंद्रीय गृह सचिव, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी, पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़, उच्च न्यायालय इलाहाबाद को प्रार्थना पत्र भेज कर पुलिस महकमे पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वकील के माध्यम से भेजे पत्र में रविकांत ने एसओ दीदारगंज व स्वाट टीम प्रभारी पर घटना वाले दिन गाड़ी से 75 हजार रुपये व कई कागजात निकाल लेने, शाहगंज स्थित आवास पर पहुंच कर मेरी लाइसेंसी राइफल व छोटे भाई की गाड़ी उठा लाने का आरोप लगाया है। उल्लेख है कि मुझे और मेरे पिता पूर्व सांसद उमाकांत को पुलिस साजिशन गैंगेस्टर में मुकदमा पंजीकृत कर शस्त्र निरस्तीकरण की नोटिस भेजा है। इतना ही नहीं पेशी के दौरान एसओ दीदारगंज व स्वाट टीम प्रभारी ने मुझे गाली-गलौज देते हुए दर्जनों मुकदमे में फंसाने व परिवार को बर्बाद करने की धमकी भी दी है। मानवाधिकार आयोग व उच्चाधिकारियों को वकील के माध्यम से भेज पत्र में पूर्व सांसद पुत्र ने पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, एसओ दीदारगंज व स्वाट टीम प्रभारी के कवायद की जांच करा कर बर्खास्त करने की मांग की है।