-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अतरौलिया थाने की पुलिस ने क्षेत्र से लगभग साढ़े तीन माह पूर्व बहला फुसलाकर अगवा की गई किशोरी को शुक्रवार की सुबह सकुशल बरामद करते हुए अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया। अतरौलिया क्षेत्र की रहने वाली महिला ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि विगत वर्ष 6 दिसंबर की शाम घर से शौच के लिए निकली उसकी 14 वर्षीय पुत्री को लखीमपुर खीरी जनपद निवासी युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी पुलिस को शुक्रवार की सुबह जरिए मुखबिर सूचना मिली कि अगवा की गई किशोरी व आरोपी क्षेत्र के मदियापार मोड़ पर मौजूद हैं। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची। पुलिस ने वहां मौजूद किशोरी को बरामद करते हुए उसके साथ रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया मोतीलाल पुत्र स्व. खुशी राम लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ थाना अंतर्गत देवरनिया गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस ने बरामद किशोरी को उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया है।