यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल मे मनाया छठवां वार्षिक उत्सव

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट - रमेश यादव
आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के रोवाँ मे यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल मे आज छठवां वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम से दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं बीटीसी की छात्राएं कौवाली के गाने पर बहुत ही सुन्दर नृत्य प्रस्तुत की, जिसको सभी दर्शकों ने सराहा और पुरुष्कार भी दिये। वहीं कालेज के प्रबन्धक अब्दुला खान ने कहा की हमारा कालेज शिक्षा के क्षेत्र में एक अनोखी काबिलियत बच्चों के अन्दर लाकर समाज को शिक्षित करने का प्रयास कर रहा है और शिक्षा के साथ कालेज के विद्यार्थियों मे नैतिक ज्ञान , खेल कूद एवं अन्य क्षेत्र में प्रतिभा निखारने का अवसर एवं प्रतिभाशाली बनाने मे सौ प्रतिशत प्रयास करते हैं, हमारा स्कूल को आज छठा वर्ष है, इन छ वर्षों मंे हमरा स्कूल नर्सरी लेकर बीएड बीटीसी तक मान्यता लेकर शिक्षा की अलख जगा रहा। वहीं स्कूल के टापर स्टूडेंट को मुख्य अतिथि के हाथों से विभिन्न प्रकार के अवार्ड देकर उत्साह वर्धन किया गया। वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए आज डेट हमारा स्कूल जीरो फीस पर ऐडमिशन ले रहा है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा राजेश तिवारी सीओ सिटी , पूर्व एम एल सी कमला प्रसाद यादव ,निजामाबाद एसडीएम राजीव रतन सिहं एवं मेहनगर एसडीएम प्रियंका प्रियदर्शनी , समाज सेवी भावी महा प्रधान अबूसाद उर्फ नन्हे शेख , रामनरेश यादव ,एवं कालेज के स्टाप बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)