दारोगा की गोली मारकर हत्या

Youth India Times
By -
0

आगरा। आगरा में बुधवार को दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया। दो भाइयों के बीच हुए विवाद को सुलझाने पहुंचे दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना आगरा के खंदौली के गांव नहर्रा में हुई। दारोगा को तमंचे से गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया।
बताया जा रहा है कि दो भाइयों में आलू खुदवाने के विवाद को सुलझाने खंदौली पुलिस पहुंची थी। पुलिस एक भाई को पकड़कर थाने ले जा रही थी। इसी दौरान तमंचे से दरोगा को गोली मार दी गई। दारोगा के साथ मौजूद सिपाही ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह धक्का मारकर भाग निकला। दरोगा की हत्या की सूचना से महकमे में हड़कंप मच गया। अफसर भी मौके पर पहुंचे और दबिश शुरू की गई। बताया जा रहा है कि दारोगा प्रशांत यादव के साथ मौके पर सिपाही चंद्रसेन भी मौजूद था। छोटे भाई ने कट्टे से फायर किया और दारोगा की मौत हो गयी। दारोगा प्रशांत 2015 बैच के एसआई थे। वह मूलतरू बुलंदशहर के निवासी थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)