आजमगढ़ : लखनऊ के अधिकारियों ने विवि की भूमि का किया स्थलीय निरीक्षण

Youth India Times
By -
2 minute read
0

आजमगढ़, 24 मार्च। लखनऊ से चार सदस्यीय मुख्य अभियन्ताओ की टीम बुधवार को जनपद के मोहब्बतपुर में प्रस्तावित विश्वविद्यालय की भूमि स्थलीय निरीक्षण करने पहुंची । ग्रामीणों से भूमि के बारे में पूछताछ किया तथा जिलाअधिकारी से इस पर चर्चा करने की बात कही। जनपद के मोहब्बतपुर गांव में विश्वविद्यालय का निर्माण प्रस्तावित है। शासन के निर्देश पर हर सप्ताह जांच का सिलसिला भी जारी है। इसीक्रम में आज शासन के निर्देश पर मुख्य अभियंता की टीम व साथ उपजिलाधिकारी सदर ने मौके पर पहुंचकर गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण में टीला दिखा जिस पर ग्रामीणों से पूछताछ भी जांच टीम ने किया घन्टांे जांच पड़ताल के बाद जांच टीम वापस लौट रही थी कि रास्ते में जिलाधिकारी से भी मुलाकात हो गई। मुलाकात के बाद जिलाधिकारी राजेश कुमार ने जांच की जानकारी लेना चाहा तो जांच टीम ने कहा कि जानकारी लेने से पहले आपस में बैठकर चर्चा की जायेगी। इस पर जिलाधिकारी टीम को साथ वापस जिला मुख्यालय लौट गए। इस प्रकार ग्रामीण मौके पर जिलाधिकारी के आने का इन्तजार करते रह गये। बाद में रास्ते से वापस लौटने की जानकारी होने पर ग्रामीण भी अपने घरों को वापस से लौट गए। इस प्रकार ग्रामीणों की बैचेनी बढ़ती जा रही है कि शासन जांच पर जांच कराने के पीछे मंशा क्या है उन्हें नहीं मालूम। ग्रामीणों की मंशा यह है कि अब विश्वविद्यालय के निर्माण में बिना देर किए काम शुरु कर देना चाहिए। मुख्य अभियंता जांच टीम सिंचाई विभाग के डायरेक्टर के निगम डीके मिश्रा, आलोक जैन व लोक निर्माण विभाग के एके जैन मुख्य अभियंता टीम शामिल है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर गौरव कुमार, मनोज कुमार, लालता यादव टीम के साथ साथ के अलावा भाजपा नेता दुर्गा विजय यादव, डॉ. सुजीत भूषण, अरविंद पांडेय, अजय पांडेय, संतोष पांडेय, अनुज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 11, April 2025