आज़मगढ़ : अराजकतत्वों ने अंबेडकर प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, आक्रोशित बाजारवासियों ने लगाया जाम

Youth India Times
By -
0


आज़मगढ़। बनकट बाजार में स्थित अंबेडकर प्रतिमा को अराजकतत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने से आक्रोशित हजारों की संख्या में बाजारवासियों ने सुबह करीब 8:00 बजे आजमगढ़ गोरखपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगने से मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ गाड़ियों का रेला लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची मुबारकपुर पुलिस चौकी की पुलिस ने बाजार वासियों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन बाजार वासी नहीं माने। पुलिस प्रशासन द्वारा प्रतिमा को मरम्मत करने के आश्वासन के बाद बाजारवासियों ने जाम समाप्त कर दिया। पुलिस प्रशासन द्वारा कारीगर को बुलाकर अंबेडकर प्रतिमा को तुरंत मरम्मत कराया गया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात रही।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)