आजमगढ़: आने वाले चुनाव में सीएम योगी को गद्दी से उतार फेकेंगे-कुसुम

Youth India Times
By -
0



अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन

आजमगढ़। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अंबेडकर पार्क में धरना व प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो वह आगे आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। अजमतगढ़ ब्लाक अध्यक्ष कुसुम उपाध्याय ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह वह हमारे हक को छीन रहे हैं उसी तरह आने वाले चुनाव में हम महिलाएं उनको गद्दी से उतार फेंकेगी।
प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष आंगनबाड़ी सुमित्रा सिंह ने कहा कि 62 वर्ष पर आंगनबाड़ी महिलाओं को बिना पेंशन ग्रेच्युटी दिए ही सेवानिवृत्त कर दिया गया। इन्हें अन्य राज्यों की भांति पेंशन व ग्रेच्युटी के साथ सेवानिवृत्त तक लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के आदेश अनुसार हर 5 साल पर इंक्रीमेंट का प्रावधान है लेकिन राज्य सरकार द्वारा विगत 5 वर्षों से किसी भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का इंक्रीमेंट नहीं किया गया, उनका इंक्रीमेंट किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने घोषणापत्र का पालन कर 15000 आंगनबाड़ी कार्यकत्री व मिनी आंगनवाड़ी को 10000 सहायिका का मानदेय प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि मातृ समिति के खाते में अन्नप्राशन और गोद भराई का पैसा बैंकों द्वारा लो बैलेंस चार्ज के रूप में काट दिया जा रहा है। उसे बंद किया जाए और हॉट कुक्ड मील सहित प्रधानों का हस्तक्षेप बंद कर समस्त बजट आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खाते में भेजा जाए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ स्वयं सहायता समूह की संबद्धता के कारण हो रही समस्याओं के निवारण हेतु इनकी संबद्धता का समाप्त किया जाए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)