-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बिलरियागंज पुलिस ने शुक्रवार को दिन में अवैध असलहे के साथ टाप टेन अपराधी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। बिलरियागंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह शुक्रवार को दिन में अपनी टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय कस्बा स्थित देहात गेट के समीप क्षेत्र के टाप टेन अपराधियों की सूची में शामिल अपराधी बालिस्टर उर्फ जुल्करनैन पुत्र तैयब को 303 बोर का तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।