समाजवादी युवजन सभा ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
By -Youth India Times
Monday, March 08, 2021
0
Report-ashok jaiswal बिल्थरारोड (बलिया)। पेट्रोल, डीजल, गैस की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी, महंगाई, किसान बिल के विरोध में समाजवादी युवजन सभाराज्य कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य रविप्रकाश के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सम्बोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सोमवार को एसडीएम को सौंपा। एसडीएम सर्वेश कुमार यादव को सौंपे गए पत्रक में युवजन समाज पार्टी ने किसान बिल को किसान विरोधी बताते हुए उसे वापस लेने की मांग के साथ ही डीजल, पेट्रोल, गैस की दामों में बेतहासा बढ़ोत्तरी, बढ़ते अपराध, लूट-खसोट, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महिलाओं के उत्पीड़न व जर्जर सड़कों के निर्माण कराने की मांग शामिल रही। इसके पूर्व पार्टी के दर्जनों सदस्यों ने चौकियामोड़ से तहसील मुख्यालय तक मार्च कर सरकार विरोधी नारे लगाये। पत्रक देने वालों में अमलेश कन्नौजिया, शाहिद समाजवाद, हिमांशु यादव, विशाल कन्नौजिया, अजीत यादव, रवि प्रकाश यादव, धर्मेंद्र मौर्य, अभिषेक खरवार, रुद्र प्रताप यादव, ओम कन्नौजिया, विशाल कन्नौजिया, विपुल यादव, धर्मेंद्र यादव, अरुण यादव, सुनील चौहान, ह्रदय शंकर यादव, अखिलेश यादव, चंदन राजभर, ह्रदय शंकर यादव आदि शामिल रहे।