आजमगढ़: टूट कर खेत में गिरा हाईटेंशन तार गेहूं की फसल हुई खाक
By -Youth India Times
Wednesday, March 31, 2021
0
-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बरदह थाना अंतर्गत स्थानीय गांव में बुधवार की दोपहर खेत में टूट कर गिरे हाईटेंशन तार की वजह से कई किसानों की 6 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग बुझाई जा सकी। बरदह गांव के सिवान में बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे हाईटेंशन तार टूटकर गिरा और वहां खेतों में पककर तैयार खड़ी गेहूं की फसल धू-धू कर जलने लगी। यह देख गांव के लोग आग बुझाने में जुटे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में बरदह ग्राम निवासी प्रेम नारायण राय, लालेन्द्र राय,दीपक राय, कल्लन वनवासी तथा लल्लन वनवासी 6 बीघा खेत में मौजूद फसल खाक में तब्दील हो गई। ग्रामीणों द्वारा अगलगी की सूचना लालगंज स्थित अग्निशमन विभाग को दी गई लेकिन अग्निशमन वाहन मौके पर नहीं पहुंच सका। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से स्थानीय थाने पर अग्निशमन वाहन की व्यवस्था करने की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर कोई राजस्व अधिकारी व कर्मचारी नहीं पहुंच सका था।