आजमगढ़: मलखंभ प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने किया उच्चकोटि का प्रदर्शन

Youth India Times
By -
0

-शैलेन्द्र शर्मा


पीएसी पूर्वी जोन की अंतर वाहिनी दो दिवसीय मलखंभ प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
आजमगढ़। 18 मार्च से 20 मार्च तक चल रहे 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ के खेल मैदान पर पीएसी पूर्वी जोन की नवी अंतर वाहिनी मलखंभ प्रतियोगिता का उद्घाटन एन कोलांची आयोजन सचिव/सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर चंद्र प्रकाश शुक्ला उप सेनानायक, रुपेश कुमार शिविर पाल, रणधीर कुमार गिरी सूबेदार मेजर, इंदल राम सहायक शिविर पाल, हरिश्चंद्र प्रभारी दल नायक ड्यूटी दल, मोहम्मद इकबाल सिद्दीकी दल नायक बी दल, लाल बहादुर सिंह यादव दल नायक सी दल, अध्यक्ष बदन यादव दल नायक कुछ उत्तर प्रदेश पुलिस मलखंभ टीम, नबी मोहम्मद आरटीसी प्रभारी, धीरेंद्र प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस जिमनास्टिक टीम, सरमू यादव कोच उत्तर प्रदेश पुलिस मलखंभ टीम, ओम प्रकाश यादव मुख्यालय शाखा, मोहम्मद अनवर मुख्यालय शाखा, शैलेंद्र कुमार पांडे मीडिया प्रभारी एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मेजबान टीम आजमगढ़ के टीम कैप्टन द्वारा शपथ दिलाया गया। बाद शपथ मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन करते हुए खेल प्रारंभ किए जाने की घोषणा की गई, बाद घोषणा मलखंभ टीमों द्वारा अपने कौशल का उच्च कोटि का प्रदर्शन किया गया। जिसका मौके पर मौजूद अधिकारी/कर्मचारी गण एवं दर्शक दीर्घा द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)