आजमगढ़: किसान समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
By -Youth India Times
Monday, March 15, 2021
0
आजमगढ़। जनकिसान कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने सोमवार को किसान समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान समिति ने जिलाधिकारी के माध्यम से 12 सूत्री मांग पत्र राष्ट्रपति को डीएम के माध्यम से भेजा। समिति ने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं की गयी तो धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। समिति के अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने कहा कि देश व प्रदेश में किसानों की समस्याएं, भ्रष्टाचार व घूसखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। नशा उन्मूलन का कार्य केवल कागजों में चल रहा है और सरकार अपनी आय बढ़ाने में लगी है। उन्होंने मांग किया कि किसानों की भूमि संबंधित विवादों के निपटारे के लिए एक कमेटी बनाया जाए। किसानों को खाद, बीज, पानी, बिजली निशुल्क देने की व्यवस्था की जाए और गलत बिजली बिलों की जांच करायी जाए। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेशके किसानों के गन्ना बकाये का अभी तक भुगतान नहीं कराया गया है। जिससे किसान बेहद परेशान हैं अन्य प्रदेशों की भांति उत्तर प्रदेश में भी शराब बंदी लागू किया जाए। 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को पेंशन दिया जाए। इस अवसर पर रूपचन्द्र मौर्य, छोटेलाल, धीरेन्द्र यादव, मनोज यादव, साहिद यादव, कैलाश, राजेन्द्र प्रसाद, गोवर्धन, मुकेशलाल, सत्यनारायण, विध्याचंल शुक्ला आदि मौजूद रहे।