-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने बीते 23 मार्च की शाम कस्बे से बहला-फुसलाकर अगवा की गई 14 वर्षीय किशोरी को शनिवार की सुबह सकुशल बरामदगी करते हुए उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। कुशीनगर जनपद के मूल निवासी एवं मुबारकपुर कस्बे में रहने वाले एक व्यक्ति ने स्थानीय थाने में बीते शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि कस्बे के पूरा रानी मोहल्ले में किराए पर आवास लेकर रहने वाला मुस्तफा पुत्र समसुद्दीन बीते 23 मार्च की शाम उसकी 14 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। मामला दर्ज कर पुलिस किशोरी की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मुस्तफा अगवा की गई किशोरी के साथ कस्बे के समौधी इलाके में देखा गया है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए समौधी मोहल्ले से आगे किशोरी की बरामदगी के साथ ही आरोपी को भी धर दबोचा।