आजमगढ़: व्यापारी ने कुएं में कूदकर दी जान

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। जनपद के रानी की सराय कस्बा स्थित रानी पोखरा हनुमानगढ़ी के पास स्थित कुएं में कूदकर एक व्यापारी ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। इसकी जानकारी मंगलवार की शाम पांच बजे उस समय हुई जब लोगों ने कुएं में शव उतराया देख पुलिस को सूचना दी। आसपास के लोगों ने शव को बाहर निकाला तो उसकी पहचान कस्बा निवासी रामानंद गुप्ता (55) पुत्र त्रिवेणी के रूप में हुई। फिर भी बचा लेने की उम्मीद में रामानंद को लेकर स्वजन निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आसपास के लोगों ने बताया कि वह दोपहर में कुएं के पास दिखाई दिए थे। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था लेकिन पारिवारिक कलह की चर्चा हो रही थी। पुलिस उपनिरीक्षक अनुपम जायसवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कारणों की जानकारी जांच के बाद होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)