बिलरियागंज में मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए दो पशु तस्कर -वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध असलहा शराब व गांजा के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में दो अपराधी पशु तस्करी में लिप्त बताए गए हैं। बिलरियागंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह को शुक्रवार की रात जरिए मुखबिर सूचना मिली की रात में पशुओं की चोरी कर उन्हें वध के लिए बिहार ले जाने वाले गैंग के दो सदस्य स्कॉर्पियो वाहन से बिंदवल बाजार की ओर आने वाले हैं। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने क्षेत्र के शेखूपुर पुलिया के समीप अपना जाल बिछाया। रात करीब 1 बजे बिंदवल की ओर आ रहे स्कॉर्पियो वाहन को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तभी वाहन में सवार लोगों ने पुलिस टीम पर असलहे से फायर झोंक दिया प्रशिक्षित तरीके से अपना बचाव कर पुलिस टीम ने वाहन में सवार दो युवकों को अपनी गिरफ्त में ले लिया तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे व कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अली अहमद उर्फ पप्पू पुत्र इकबाल अहमद निवासी ग्राम रसूलपुर ब्योहरा थाना मुबारकपुर तथा निजामुद्दीन अहमद उर्फ पप्पू पुत्र मुमताज निवासी ग्राम हैदरगंज थाना मरदह जनपद गाजीपुर बताए गए हैं।वहीं रौनापार थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह क्षेत्र भ्रमण के दौरान चांदपट्टी बाजार के समीप एक युवक को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी संतोष जायसवाल पुत्र स्व. गिरधारी जायसवाल स्थानीय फरीदपुर गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में जहानागंज थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम क्षेत्र के खल्लोपुर नखुवा गांव के समीप नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए वहां मौजूद फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 86 पाउच तैयार शराब व 50 लीटर अपमिश्रित शराब के साथ ही शराब बनाने में प्रयुक्त घातक रसायन भी बरामद किया है। इस मामले में गिरफ्तार किया गया पंचम राजभर पुत्र पूजन सिधारी थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की रात हर्रा की चुंगी क्षेत्र में शराब ठेके के समीप एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग सवा दो किलोग्राम गांजा बरामद किया। गिरफ्तार किए गए गांजा कारोबारी पर पुलिस अधिकारी बनकर लड़कियों से फोन पर अश्लील बातें करने का भी आरोप है। पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ लड़कियों के साथ बात करने के लिए प्रयुक्त मोबाइल फोन को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पकड़ा गया इमरान अहमद उर्फ सानू पुत्र स्वर्गीय नेसार अहमद शहर के मुहल्ला बाज बहादुर का निवासी बताया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की है।