पुलिस ने किया युवती की हत्या का खुलासा

Youth India Times
By -
0


प्रेमी ने ही की थी सिन्धु की हत्या
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के सरांक गांव में सिंधु नामक 19 वर्षीय युवती की हत्या का खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के निर्देशन में बलिया पुलिस ने मंगलवार को कर दिया। पुलिस ने युवती के हत्यारोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया।



सोमवार को एक तरफ जहां जनपद में लोग होली खेलने में मशगूल थे वहीं दूसरी तरफ बांसडीह रोड के सरांक गांव की एक 19 वर्षीय युवती की हत्या कर हत्यारे द्वारा उसका शव गेहूं के खेत में फेंक दिया गया। इसकी सूूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना की बारीकी से जांच की। एसपी के निर्देशन में एसओ बांसडीह रोड तथा डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम द्वारा घटना की स्थलीय जांच की गई तथा साक्ष्य इक्कठे किए। इस दौरान पुलिस घटना के खुलासे के लिए तत्पर पुलिस ने मुखिबर की सूचना पर महज कुछ घण्टों के भीतर ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अन्नु राजभर पुत्र सरल राजभर, निवासी सरांक भरटोली, थाना बांसडीह रोड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व 02 मोबाइल एवं अभियुक्त की शर्ट भी बरामद कर लिया। ए एसपी संजय कुमार ने पत्रकारों को बताया है कि अभियुक्त ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए जानकारी दी है कि वह सिंधु से प्रेम करता था तथा उसे पैसे भी देता था। जब उसने मृतका को पैसे देना बन्द कर दिया तो उसने उससे बात करना भी बन्द कर दिया। जिससे नाराज अभियुक्त ने उससे अपना पैसा मांगा तो उसने पैसा देने से मना कर दिया। इस बात से नाराज प्रेमी ने रात में मिलने के बहाने बुलाकर उसकी हत्या कर दी व घटना में प्रयुक्त चाकू व अपनी शर्ट छुपाकर अपने घर जाकर सो गया। घटना का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ राम सजन नागर, का. दिनेश चन्द्र यादव, विक्रम सिंह यादव, अभयप्रताप सिंह व आलोक कृष्ण वर्मा शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)