-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सरायमीर थाने की पुलिस ने क्षेत्र के पवई लाडपुर इलाके में चार दिन पूर्व घर में घुसकर हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लगभग 50 हजार नकदी व चुराए गए जेवरात बरामद कर लिए हैं। सरायमीर क्षेत्र के पवई लाडपुर ग्राम निवासी उषा देवी पत्नी सुदर्शन कुमार के घर में चार दिन पूर्व चोरी की वारदात हुई थी। इस घटना में नकदी व जेवर समेत लाखों की संपत्ति चोरों के हाथ लगी थी। घटना की छानबीन में जुटी पुलिस शुक्रवार की शाम स्थानीय रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित निर्माणाधीन मकान में छापेमारी कर वहां चोरी के सामान का बंटवारा कर रहे तीन युवकों को धर दबोचा। पुलिस ने उनके कब्जे से 49 हजार रुपए तथा सोने व चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आकाश कुमार पुत्र शोले, अक्षय कुमार पुत्र सतिराम व राहुल कुमार पुत्र सरीबा सभी पवई लाडपुर गांव के निवासी बताए गए हैं।