आजमगढ़ : भैंस ने नहीं दिया भरपूर दूध, चली गोलियां
By -
Tuesday, March 30, 20211 minute read
0
आज़मगढ़। जिले में भैंस के दूध ने बवाल ऐसा किया कि गोलियां चल गईं। दरसल भैंस खरीद के समय सात महीने तक एक पक्ष ने दूध देने का भरोसा जताया था मगर पखवारे भर में दूध आधे से अधिक कम होने के बाद भैंस वापसी और रकम की मांग को लेकर असलहे निकल आये। लोग भैंस के धोखे को लेकर भी तरह तरह की चर्चा करते रहे।
Tags: