-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मेंहनगर थाने की पुलिस ने गुरुवार की सुबह क्षेत्र के लखरांव पुलिया के समीप किशोरवय लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में आरोपित युवक को धर दबोचा। मेंहनगर कस्बे की रहने वाली महिला का आरोप है कि बीते 13 फरवरी की दोपहर कस्बे के जहांगीर नगर वार्ड निवासी बृजेश उर्फ विक्की मौर्य पुत्र शंकर उसकी किशोरवय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी। इसी दौरान शुक्रवार की सुबह पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली की आरोपी बृजेश उर्फ विक्की क्षेत्र के लखरांव पुलिया के पास कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बताई गई हुलिया के आधार पर आरोपी बृजेश उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया।