आज़मगढ़ : अपने भक्तों का अहित नहीं चाहते भगवान-सर्वेश जी महराज
By -
Sunday, March 21, 2021
0
आज़मगढ़। बाबा भवरनाथ जी मंदिर प्रांगण में चल रही संगीतमय श्री राम कथा व ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन प्रेम मूर्ति युवा संत सर्वेश जी महराज ने कहा कि भगवान जो भी करते हैं सदा अच्छे के लिए ही करते हैं वह जो भी कार्य करते हैं भक्तों के हित में ही करते हैं ईश्वर कभी भी अपने भक्तों का अहित नहीं चाहते वह सदा अपने भक्तों को स्वस्थ व प्रसन्न देखना चाहते हैं। जीवन मरण जस अपजस सब प्रभु के हाथ में है। प्रभु की इच्छा के बिना पत्ता भी नहीं हिलता। जीवन का सबसे बड़ा सत्य मृत्यु है जीवन मात्र झूठ है।
Tags: