एलआईसी में विदेशी निवेश को लेकर तालाबंदी, धरना प्रदर्शन
By -Youth India Times
Friday, March 19, 2021
0
Report- Ashok Jaiswal
बलिया। वाराणसी डिवीजन इंश्योरेंस इम्पलाईज एसोसिएशन व अन्य संगठनों आह्वान पर केन्द्र सरकार द्वारा सार्वजनिक उपक्रमों को निजीकरण करने के खिलाफ घोषित देश व्यापी हड़ताल के समर्थन में गुरुवार को रसड़ा एलआईसी कार्यालय पर तालाबंदी कर इकाई मंत्री अमित कुमार मिश्रा, अध्यक्ष स्वयंबर राम के नेतृत्व में एलआईसी कर्मकारों के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष स्वयम्बर राम ने कहा कि एलआईसी सरकार की सबसे अधिक आय देने वाली संस्थान है। सरकार को भूल से भी ऐसे तमाम उपक्रमों को निजीकरण करने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिये। श्रीराम ने सरकार द्वारा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को बढ़ाये जाने पर चिंता व्यक्त की। मंत्री अमित मिश्रा ने कहा कि एलआईसी को शेयर मार्केट में सूचीबद्ध किये जाने तथा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत किया जा रहा है। जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जा सकता। कहा कि सरकार सार्वजनिक उपक्रमों को निजीकरण कर रही है। लेबर ला में संशोधन रोकने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने आदि मांगो को लेकर राष्ट्रीय कर्मचारी संगठनों ने एक दिवसीय आंदोलन की घोषणा की है। सरकार इस काले निर्णय को वापस नहीं लेगी तो एक बड़ा आंदोलन खड़ा होगा। जिसकी जिम्मेदार स्वयं सरकार होगी। राजेश श्रीवास्तव ने एलआईसी को शेयर मार्केट में सूचिबद्ध किये जाने पर चिंता जतायी। विकास अधिकारी संगठन के अध्यक्ष संजय यादव ने वेतन पुनरीक्षण पर अपना विचार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रेमप्रकाश मिश्रा, बजरंगी राम, विजयबहादुर धुसिया, प्रांजल झालानी, भगवान शरण सिंह, संजय यादव, गोपाल वर्मा, अखंड प्रताप मिश्र, विवेकानंद सिंह, ऐश्वर्या मिश्र, गुलशन डिसूजा, कृष्ण रावत, देवेंद्र सिंह, आकाश मोहन, बृजमोहन वर्मा आदि रहे। संचालन मनोज कुमार व अंकित बहादुर सिंह ने किया।