आजमगढ़: मायके में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता

Youth India Times
By -
1 minute read
0

आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के मातनपुर गांव में गुरुवार की रात विवाहिता का शव उसके मायके में ही फंदे से लटका मिला। परिवार के लोगों को भनक लगी तो कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। मातनपुर गांव के देवराज यादव ने अपनी पुत्री रीना (23) की शादी आठ दिसंबर को शहर कोतवाली के आहोपट्टी निवासी हरमाल यादव से की थी। रीना का गौना नही हुआ था। गुरुवार की रात स्वजनों संग रीना भी खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह रीना के देर तक नहीं उठने पर स्वजन जगाने पहुंचे तो असलियत जान परेशान हो उठे। दरअसल, बिटिया का शव रस्सी के सहारे चुल्ले से लटक रहा था। हादसे के लेकर परिवार के लोग भी हैरान व परेशान नजर आए। वह घटना की मुख्य वजह समझ नहीं पा रहे थे। घटना की सूचना पर ससुराली भी मौके पर पहुंच गए थे। हालांकि, पूरे मामले में किसी ने किसी तरह की आशंका फिलहाल जाहिर नहीं की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 16, April 2025