आजमगढ़: समाप्त की जायेगी चार आंगनबाड़ी सहायिकाओं की सेवा
By -Youth India Times
Tuesday, March 09, 2021
0
आजमगढ़। तहबरपुर स्थानीय ब्लाक के चार अलग-अलग गांव की काफी दिनों अनुपस्थित रहने वाली आंगनबाड़ी सहायिकाओं को बार-बार नोटिस दिए जाने पर उनके द्वारा जवाब नहीं दिया जा रहा है। जल्द ही इनकी सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। जो आंगनबाड़ी सहायिकाएं काफी दिनों से गायब चल रही हैं उसमें बीबीपुर गांव की अनीता राय, खुटौली गांव की नीलम कुमारी, पूरा अचानक गांव की पूनम देवी और देवरिया गांव की उषा देवी का नाम शामिल है। बाल विकास परियोजना अधिकारी तहबरपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह चारो आंगनबाड़ी सहायिकाएं काफी दिनों से गायब हैं। इन्हें ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कई बार नोटिस भेजी गई, लेकिन किसी का कोई जवाब नहीं आया। ऐसे में सभी की तनख्वाह रोक दी गई है। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि इन चारों को उपस्थित होने का अंतिम मौका दिया गया है। यदि इसके बाद भी उपस्थित नहीं होंगी तो चारों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी।