आजमगढ़: दूसरे दिन भी बैकों में हड़ताल, डेढ़ अरब का कारोबार प्रभावित
By -
Tuesday, March 16, 20212 minute read
0
आजमगढ़। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस एवं आर आर बी यूनियंस के संयुक्त आहवान पर जनपद में दूसरे दिन भी सभी सरकारी बैंकों में ताले लटकते नजर आये। इस बंदी से जहां उपभोक्ता हलकान रहे, वहीं बैंक कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकालते हुए वादा खिलाफी का आरोप लगाया। बैंक हड़ताल के दूसरे दिन लगभग डेढ अरब रूपये का कारोबार प्रभावित हुआ। इसके साथ ही एटीएम में पैसा न होने के कारण लोगों को निराश ही वापस लौटना पड़ा। उधर, बड़ौदा यूपी बैंक कर्मियों ने चैक स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से जुलूस निकालते हुए शहर का चक्रमण कर प्रदर्शन किया वहीं यूनियन बैंक आफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय सिविल लाइन में सभी बैंकों के कर्मियों की एक विशाल सभा हुई।
Tags: