आजमगढ़: पंचायत चुनाव को लेकर सीडीओ ने जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिये निर्देश
By -Youth India Times
Saturday, March 20, 2021
0
आजमगढ़ 20 मार्च। मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को शांतिपूर्वक एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए दो चरणों में, 10ः00 बजे से 11ः30 बजे तक तहसील सगड़ी एवं मार्टीनगंज तथा 11ः30 बजे से 1ः00 बजे तक तहसील लालगंज एवं मेंहनगर के नामित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक सम्पन्न हुई। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में लगाये गये जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये गये थे कि अपने-अपने सेक्टरों में जो भी मतदेय स्थल/मतदान केन्द्र हैं, उसका स्वयं निरीक्षण कर मतदेय स्थल/मतदान केन्द्रों पर दिव्यांजनों हेतु रैम्प, पीने का पानी, महिला/पुरूष शौचालय, फर्नीचर, बिजली, दरवाजा, खिड़की, भवन आदि की जॉच कर लें, यदि कहीं कोई कमी है तो उसकी रिपोर्ट उपलब्ध करायें। इसी क्रम में तहसील सगड़ी, मार्टीनगंज, लालगंज व तहसील मेंहनगर के सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। जिसके दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि सेक्टर मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट में जिस स्कूल में बिजली का कनेक्शन नही है, उसमें बिजली कनेक्शन करायें एवं अन्य समस्त कमियों को दूर करें। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि मतदेय स्थल/केन्द्र पर शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था एक सप्ताह के अन्दर दूर करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जो मतदेय स्थल जर्जर हैं, उसको ठीक कराने के लिए संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) राकेश सिंह, संबंधित एसडीएम व जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।