आजमगढ़: भाजपा सरकार की योजनाओं से सीधे लाभान्वित हो रही है जनता-बृजेश

Youth India Times
By -
0




आजमगढ़। युवा भाजपा नेता बृजेश यादव ने कहा कि देश व प्रदेश की मौजूदा सरकार समाज के हर तबके के लिए बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह काम वास्तविकता के धरातल पर दिखलायी भी पड़ रहा है और देश व प्रदेश की तस्वीर भी बदल रही है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरूवार को रानी की सराय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नत्थूपुर रामपुर टड़ौवा में की पार्टी नेता बृजेश यादव के संयोजकत्व में ग्राम चैपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ग्राम चैपाल को संबोधित करते हुए बृजेश यादव ने कहा कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आयी है तभी से पूरे देश व प्रदेश में गरीबों के हित में काम हो रहे हैं। देश व प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार गाँव, गरीब, किसान, महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम कर रही है। भाजपा की योजनाओं से जनता सीधे लाभान्वित होती है। उन्होंने कहा कि आज गाँव के हर घर में शौचालय बना है, हर गरीब को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है, आयुष्मान योजना का कार्ड बनने के बाद आज परिवार के मुखिया को परिवार के स्वास्थ्य की चिंता नही करनी पड़ती है। आयुष्मान योजना के द्वारा सभी लाभार्थियों को सीधे लाभ मिलता है जिसमें 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त होता है। श्री यादव ने कहा कि भाजपा इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायतों में अपने समर्थित प्रत्याशी लड़ाएगी जो मोदी, योगी के योजनाओं को लेकर कार्य करेगा। आपके बीच में रहकर आपके विकास की चिंता करेगा। उन्होंने कहा कि जिला पंचायतों में विधायक निधि से कई गुना ज्यादा पैसा आता है जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है, जब भाजपा के प्रत्याशी जिताएंगे तो वही पैसा गाँव के विकास में लगेगा। इसीलिए भाजपा के समर्थित प्रत्याशी को इस चुनाव में जितकर गावों में विकास की गंगा बहाने में सहयोग करें। चैपाल कार्यक्रम का संचालन सिपाही यादव ने किया। इस ग्राम चैपाल में रामसमुझ यादव, मनीष पाण्डेय, विवेक सिंह, रामप्रसाद राय, आलोक राय, अरविन्द सिंह, मनीष तिवारी, राजन यादव, रामप्रकाश यादव सहित सैकड़ों महिला-पुरूष मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)