ग्रामीणों द्वारा सरकारी बोरे में पकड़े गए खाद्यान्न की जांच के बाद पूर्ति निरीक्षक की क्लीनचिट

Youth India Times
By -
0



Report- Ashok Jaiswal
बलिया। जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के बहोरवां खुर्द गांव में रविवार की सुबह एक रिक्शे पर तीन सरकारी बोरे में भर कर ले जाए जा रहे खाद्यान्न के मामले की जांच के बाद आपूर्ति निरीक्षक ने उसे क्लीन चिट दे दी है। आपूर्ति निरीक्षक का कहना है कि बोरा तो सरकारी था परन्तु उसमें रखा गेंहूं निजी व्यापारी का है।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि बहोरवां खुर्द गांव में रविवार की सुबह एक ठेले पर सरकारी बोरे में रखा खाद्यान्न ले जाते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 नम्बर पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खाद्यान्न को अपने कब्जे में लेकर उभांव थाना के हवाले कर दिया। सोमवार को पूर्ति निरीक्षक राहुल भारती उसकी जांच के लिए उभांव थाना पहुंचे। एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्रा की उपस्थिति में उन्होंने खाद्यान्न की जांच की। जांच के बाद उन्होंने बताया कि उक्त खाद्यान्न किसी निजी व्यापारी का है जो किसी कोटेदार से सरकारी खाद्यान्न खाली करने के बाद उसका बोरा प्राप्त कर लिया था। कहा कि बोरा सरकारी अवश्य है परन्तु सील किया हुआ खाद्यान्न नहीं है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)