आजमगढ़: नगर पंचायत का दर्जा मिलते ही दुकानदारों को आई आफत

Youth India Times
By -
0

अतिक्रमण का निशान लगाकर दो दिन में खाली करने का निर्देश

आजमगढ़। उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में जहानागंज बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत  नाप का निशान लगाया गया। बता दें कि जहानागंज बाजार को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। निशान लगने के बाद दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। आजमगढ़- गाजीपुर मुख्य मार्ग पर स्थित जहानागंज बाजार के ज्यादातर दुकानदार सामने टीनशेड, मड़ई आदि के जरिए सड़क के किनारे अतिक्रमण किए हुए हैं। जो आये दिन जाम लगने का कारण बनता है। ऐसे में एसडीएम सदर की तरफ से कितनी जगह तक अतिक्रमण किया गया है। इसके लिए दुकानों में निशान लगाकर दो दिन के भीतर स्वयं खाली करने की चेतावनी दी गई है। एसडीएम की चेतावनी से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया गया कि सभी लोग निशान के अंदर का अपना टीनशेड, सीमेंट शेड, मड़ई आदि जो भी अतिक्रमण की जद में आ रहा, वहां तक नाप कर निशान लगाया गया है। साथ ही स्वतः हटाने के लिए दुकानदारों को दो दिन का समय दिया गया है। एसडीएम के इस फरमान के बाद दुकानदार अपना-अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने में जुट गए हैं। एसडीएम ने कहा कि जिनके दुकान के सामने का अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा। उसे दो दिन बाद जेसीबी लगाकर हटवा दिया जाएगा। बाजारवासियों का कहना है कि नगर पंचायत बनते ही हम लोगों पर पहाड़ टूट पड़ा। क्योंकि अगर नगर पंचायत नहीं रहता तो ऐसा कुछ नहीं होता। अन्य बाजारों में नहीं हो रहा है। जिससे हम लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है और धंधे पर भी बहुत बड़ा असर पड़ेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)