आजमगढ़: चौपाल के माध्यम सरकार की योजनाओं के बारे में दी जानकारी

Youth India Times
By -
0



Report-Ramesh yadav
आजमगढ़। भाजपा सरकार द्वारा चलाई योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए महा प्रधान पद के प्रत्याशी बिरेन्द्रनाथ मिश्रा के अध्यक्षता मे प्रा० विद्यालय बड़ागांव मे  चौपाल लगाकर क्षेत्र के लोगों का जागरूक किया गया।  चौपाल में मुख्य अतिथि जय प्रकाश मिश्र ने कहा की सभी लोगों तक सारी योजनाएँ पहुंची या नहीं, जिन लोगों तक वृद्धापेन्शन, उज्जवला योजना, शौचालय, आवास आदि नहीं मिले हैं, पार्टी बूथ अध्यक्ष उनसे मिल योजनाओं का लाभ पहुंचाने में उनकी मदद करें।
मंण्डल अध्यक्ष गगन कश्यप ने कहा सरकार की सभी योजनाओं को विचौलिये पात्र लोगों तक न पहुंचाकर अपात्र लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किये लेकिन आप लोग अब जागरूक होकर हमारे कार्यकर्ता से अपनी जरूरत बतायें और योजनाओं का लाभ उठाये।
कार्यक्रम के अन्त में संचालक विरेंद्र नाथ मिश्र ने चौपाल मंे आये सभी लोगों का अभार व्यक्त किया। इस चौपाल में हरिकेश तिवारी, ओमप्रकाश मिश्रा, प्रवीण तिवारी, ओमप्रकाश चौहान , जयहिंद यादव, नवनीत पाण्डेय, निरजाकान्त मिश्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)