आजमगढ़: बाइक पुलिया से टकराई, एक की मौत, दूसरा गंभीर
By -Youth India Times
Monday, March 15, 2021
0
आजमगढ़। मेहनगर-छतवारा मार्ग पर रानी की सराय थाना क्षेत्र के काजी भीटी के पास सोमवार की रात तकरीबन आठ बजे अनियंत्रित बाइक पुलिया से टकराने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रानी की सराय थाना क्षेत्र के नेवरही गाव निवासी शिवकुमार 35 वर्ष पुत्र रामबदन राजभर अपने साढू के घर मेहनगर थाना क्षेत्र के छिवटही गांव गया था। सोमवार को रात तकरीबन 8 बजे बाइक से अपने साढू राम अवध राजभर 32 वर्ष के साथ घर वापस आ रहा था ।रानीकीसराय थाना क्षेत्र के काजीभीटी गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई दुर्घटना में शिव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामवध राजभर गंभीर रूप से घायल हो गयी। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने दोनो को स्वास्थ्य केंद्र ले आये।गंभीर रूप से घायल राम अवध को एंम्बुलेस से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया।मौत की सूचना पर मृतक के घर कोहराम मच गया।मृतक के तीन पुत्र है।