आजमगढ़: भ्रष्टाचार में लिप्त हैं प्रदेश सरकार के कर्मचारी-राजेश

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 4 साल पूरा होने पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बीते 4 साल में आम जनता ने नीचे से ऊपर भ्रष्टाचार का सामना किया। तहसील और थानों ब्लाकों पर जो भ्रष्टाचार लुक छुप कर होता था वह इस शासनकाल में खुलेआम होने लगा अधिकारियों कर्मचारियों के मन में शासन सत्ता का भय बिल्कुल समाप्त हो चुका है कोरोना महामारी में विभिन्न राज्यों से उत्तर प्रदेश की जनता पैदल अपने घरों को मरते जीते पहुंचे योगी सरकार ने किसी की कोई सहायता नहीं की इस काल में यूपी के प्राइवेट स्कूलों को फीस लेने की खुली छूट सरकार की तरफ से मिली थी पूरे प्रदेश के अभिभावक बंद स्कूलों की पूरी फीस अपने बच्चों के भविष्य के लिए मजबूरी में अदा किये, सरकार ने चुप्पी साध ली इसी कोरोना काल में परदेसी मजदूरों को नौकरी और व्यवसाय करने की व्यवस्था की बात करके सरकार अपने वादे से मुकर गई इतना ही नहीं आक्सीमीटर, थर्मामीटर ,पीपीईकिट जैसे शर्मनाक घोटाले भी इसी काल में उजागर हुए सरकार इनको रोकने में नाकाम रही। पिछले 4 सालों में रोजगार सुन्य रहा रोजगार मांगने पर नौजवानों को लाठियां और जेल तक की सजा मिली लेकिन नौकरी किसी को नहीं मिली इससे भी एक कदम आगे बढ़कर मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल से फर्जी नौकरी पाने का वीडियो वायरल हुआ जब सच्चाई सामने आई तो उस वीडियो के कथित लेखपाल के नेपाल भाग जाने की खबरें आई ऐसा किसी सरकार में नहीं हुआ था।कर्ज माफी के मुद्दे पर भी किसानों के साथ सरकार ने भद्दा मजाक किया, किसानों को कृषि पर कोई राहत पैकेज भी सरकार ने नहीं दिया।अपराध की बात करें तो आज पूरा उत्तर प्रदेश अपराध से चल रहा है पूर्व विधायक नृपेंद्र मिश्रा की हत्या इसी शासनकाल में हुई बच्चियों के साथ आए दिन अपराध की घटनाएं हो रही हैं हाथरस की बेटी के साथ जघन्य कांड इसी सरकार के शासनकाल में हुआ और जब भी ऐसी घटनाएं घटती हैं तो पुलिस पीड़ित पक्ष को ही प्रताड़ित करती दिखती है आये दिन हत्यायों की खबरों से अखबार पटे पडे हैं, चुनावी वादों को भुला देने वाली ये योगी सरकार जब अपने इन नाकामियों पर्दा डालने के लिए 4 वर्ष पूरा होने पर उत्सव मनाने की बात करती है तो यह यूपी की जनता के साथ एक भद्दा मजाक लगता है,आज यूपी की जनता आम आदमी पार्टी के दिल्ली के मॉडल को यूपी में लागू करवाने के लिए तेजी से आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रही है और निकट भविष्य में आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर इस नाकाम सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना चुकी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)