सीएम के निर्देश के बाद देर रात शहर के कई इलाकों में किया भ्रमण आजमगढ़। कोरोना के मद्देनजर सीएम के निर्देश के बाद डीआइजी सुभाष चंद्र दुबे ने गुरुवार देर रात शहर के कई इलाकों में भ्रमण किया। इस दौरान रास्ते में मिले लोगों को जागरूक करते हुए घरों में ही रहने के निर्देश दिए। कोरोना वायरस की फिर से तेज हो रही रफ्तार के बारे में लोगों को बताते हुए कोविड-19 के गाइड लाइन का अनुपालन करने की बात कही। डीआइजी मुख्यमंत्री के वीडीयो कांफ्रेंसिंग के बाद आदेश-निर्देश को अमली जामा पहनाने निकल पड़े। दरअसल, सीएम का जोर पर्वों की तैयारियां परखने के अलावा कोविड-19 के गाइड का अनुपालन कराने, कच्ची शराब के कारोबार पर अंकुश व कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने पर रहा। डीआइजी रात में 11 बजे शहर के चैक इलाके से निकलकर पहाड़पुर तिराहा, पांडेय बाजार चैराहा, पुरानी कोतवाली इत्यादि क्षेत्रों में पहुंचे। उन्हें सड़क पर भ्रमण करता देख लोग सहम उठे, लेकिन उन्होंने सभी को कोरोना को लेकर उभर रही आशंकाओं से अवगत कराया। कहाकि कोरोना फिर से बेकाबू होने की राह पर चल पड़ा है। ऐसे में अनावश्यक घर से बाहर रहना खतरे को दावत देने के समान है। डीआइजी ने बताया कि एक सप्ताह तक हम मंडल के आजमगढ़, बलिया और मऊ में लोगों को सतर्क करेंगे। उसके बाद कोविड-गाइड लाइन की अनदेखी पर कार्रवाई की जाएगी। मसलन, मास्क न लगाने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने इत्याद पर जुर्माना लगाना इत्यादि कार्रवाई। कहाकि पर्वों की तैयारियां भी चरम पर हैं। कच्ची शराब के कारोबारियों के खिलाफ रोजाना धर-पकड़ अभियान चलाया जाएगा। आबकारी के साथ पुलिस की टीम छापेमारी में सहयोग करेगी। पंचायत चुनाव को लेकर हमारी तैयारियां पहले से ही चलती आ रही हैं। उसमें हमारी कोशिश गांवों में पैठ और मजबूत करने की है। बीट के सिपाहियों, हल्कावार दारोगाओं की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए उनकी कार्यप्रगति रोजाना चेक की जाएगी। ऐसा करने से हम पंचायत चुनाव में आशंकित घटनाओं को रोक पाएंगे।