पंचायत चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयुक्त ने सीएम योगी से की वार्ता

Youth India Times
By -
0


30 अप्रैल तक वोटिंग कराने का खाका तैयार, टाली जा सकती हैं यूपी बोर्ड परीक्षाएं
लखनऊ। यूपी में चुनाव आयोग ने प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान की प्रक्रिया 30 अप्रैल तक पूरी करने के लिए खाका तैयार किया है। पहले बोर्ड परीक्षा शुरू होने से यानि 24 अप्रैल से आयोग को मतदान की प्रक्रिया पूरी करवानी पड़ रही थी, जिसमें काफी दिक्कतें पेश आ रही थीं। इसीलिए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे और बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम थोड़ा आगे बढ़ाए जाने का अनुरोध किया था।
अब यूपी बोर्ड की परीक्षाएं एक सप्ताह आगे बढ़ने यानि मई की शुरुआत से होने के आसार बन गए हैं, लिहाजा आयोग ने ग्राम प्रधान, ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य के चार पदों के चुनाव के लिए मतदान चार चरणों में करवाने के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम तैयार कर लिया है। वैसे भी हाईकोर्ट ने आयोग को इन चारों पदों के लिए चुनाव 10 मई तक सम्पन्न करवाने के आदेश दिये हैं। 30 अप्रैल तक मतदान सम्पन्न करवाने के बाद मई के पहले हफ्ते में मतगणना करवाने की तैयारी है।
26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में पंचायत चुनाव के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर दोबारा तय हुए आरक्षण और सीटों के आवंटन को लेकर दायर याचिका की सुनवाई है। उसी दिन दोबारा तय हुए आरक्षण व सीटों के आवंटन की अंतिम सूची सभी जिलों में प्रकाशित होनी है। अगर सुप्रीम कोर्ट ने उक्त याचिका खारिज कर दी तो उम्मीद है कि उसी दिन या फिर अगले दिन आयोग चुनाव की अधिसूचना और विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)