बलिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 11 बजे तक 21 फीसदी मतदान
By -Youth India Times
Monday, April 26, 2021
0
Report- Ashok Jaiswal बलिया। जनपद में सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 11 बजे तक 21 फीसदी मत पड़ चुके थे। जनपद में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अदिति सिंह व पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा का लगातार बूथों का निरीक्षण जारी है। प्रत्येक ब्लाकों में कोरोना गाइडलाइन का पालन व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर अधिकारियों द्वारा दिशा-निर्देश जारी था। सुबह 9 बजे तक जहां जिले में 10.5% मतदान हुआ था वहीं 11 बजे बजे तक मतदान का प्रतिशत 21 तक पहुंच गया था।