आजमगढ़: इंटर कालेज के 11 अध्यापक मिले अनुपस्थित, प्रबंधक से स्पष्टीकरण की मांग
By -
Saturday, April 10, 20211 minute read
0
आजमगढ़ 10 अप्रैल। संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने श्रीनरोत्तम ब्रह्म इंटर कालेज सुंदरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर के बाद भी 11 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने प्रबंधक को निर्देशित किया कि तीन कार्य दिवस के अंदर स्पष्ट करें कि क्यों न सभी अनुपस्थित अध्यापकों का एक दिन का वेतन उनसे वसूल किया जाए। अनुपस्थित अध्यापकों का वेतन किस आधार पर भुगतान किया गया है। चेतावनी दी है कि 15 अप्रैल को सुबह 10 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में उपस्थित हों, अन्यथा वेतन वितरण अधिनियम के अंतर्गत प्राधिकृत नियंत्रक नियुक्त किए जाने की संस्तुति जेडी को कर दी जाएगी।
Tags: