जिला मजिस्ट्रेट के तेवर सख्त, गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत 11 को किया जिला बदर

Youth India Times
By -
0

Report- ashok jaiswal
बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट अदिति सिंह ने कड़ा तेवर अपनाया है। उन्होंने गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत 11 व्यक्तियों को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। उन्होंने सभी संबंधित थानों के प्रभारियों को इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है। उन्होंने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक व ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी की रिपोर्ट के बाद की है।
जिला मजिस्ट्रेट की जिला बदर के आदेश की जद में आने वालों में सूरज यादव निवासी पटपर थाना खेजुरी, राहुल राम निवासी बलेसरा थाना गड़वार, नारद पासवान निवासी हरदत्तपुर थाना बाँसडीह, राकेश गोंड निवासी बहुआरा थाना दोकटी, अजय कुमार गुड्डू निवासी इसारी रामबारी थाना नगरा, पिंटू सिंह उर्फ मणि सिंह निवासी छितौनी थाना मनियर, राजबहादुर सिंह निवासी कुशहा रसीदपुर थाना भीमपुरा, मुकेश गोंड निवासी गोविंदपुर थाना भीमपुरा, सिकन्दर पासवान निवासी निरुपुर थाना हल्दी, राजेन्द्र उर्फ राजा बाबू ग्राम जवहीं दियर थाना हल्दी व रामायण सिंह ग्राम छितौनी थाना मनियर शामिल हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)