आजमगढ़: मैजिक और बोलेरो की जबरदस्त टक्कर, एक की मौत, 13 घायल

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव स्थित पेट्रोल पंप से कुछ दूर आगे शुक्रवार की शाम गाजीपुर में एक वृद्धा की मौत के बाद शोक जताने जा रहे लोगों की मैजिक बोलेरो की टक्कर के बाद पलट गई। मैजिक में सवार वृद्धा की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के हरखूपुर गांव की जोनिहा (75) की पोती साधना की शादी गाजीपुर के हेतिनपुर गांव में हुई थी। साधना की डिलेवरी के उपरांत शुक्रवार को सुबह 11 बजे मौत हो गई थी। इसकी जानकारी हरखूपुर पहुंची तो दादी जोनिहा अपने आसपास के 13 लोगों के साथ मैजिक से पोती के घर शोक जताने के लिए जा रही थीं। वाहन अभी सठियांव स्थित पेट्रोल पंप से कुछ दूर पहुंची कि सामने से आ रही बोलेरो से टक्कर के बाद पलट गई। हादसे में मैजिक सवार वृद्धा जोनिहा की मौत हो गई, हरकेश (35) पुत्र ध्यानचंद, संगीता (30) पत्नी हरकेश, दुर्गावती (55), मेवा देवी (70), किरण (28) पत्नी रामकेश, कमला (38) पत्नी गणेश, लालचंद (75), प्रमोद चैहान (35) पुत्र बेचू, ध्यानचंद (65), अनारती (58), कमली (45), मुन्नी देवी (32) पत्नी रंजीत, शांति (34) पत्नी राहुल घायल हो गईं। हादसे की जानकारी के बाद आसपास के लोगों ने पहुंचकर मैजिक में फंसे घायलों को किसी तरह से बाहर निकाला और एंबुलेंस से मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)