आजमगढ़: तीन टॉप टेन अपराधियों समेत 14 लोगों का शांति भंग की धारा में हुआ चालान
By -Youth India Times
Wednesday, April 14, 20211 minute read
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की कवायद में जुटी पुलिस ने अपराधी प्रवृत्ति लोगों पर पैनी नजर डालना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बुधवार को शहर कोतवाली पुलिस ने तीन टॉप टेन अपराधियों समेत 14 लोगों का शांति भंग की धारा में चालान किया है। सीआरपीसी की धारा 151/107 व 116 के अंतर्गत निरुद्ध किए गए लोगों में शहर कोतवाली क्षेत्र के ककरहटा ग्राम निवासी एवं टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल महबूब आलम पुत्र मोहम्मद जलील, मोहम्मद ओसामा पुत्र मोहम्मद अलाउद्दीन, अब्दुल वदूद पुत्र मोहम्मद जलील के साथ ही हिस्ट्रीशीटर घोषित टीपू सुल्तान पुत्र महबूब आलम बताए गए हैं। वहीं पंचायत चुनाव में अराजकता फैलाने की आशंका से शांति भंग की धारा में पाबंद किए गए जीयनपुर कोठरा ग्राम निवासी वीरेंद्र पुत्र कमायन यादव, विनीत पुत्र प्रकाश यादव, विपिन पुत्र लालबहादुर यादव, बजरंगी पुत्र योगेंद्र यादव, अरविंद पुत्र स्वर्गीय बलराम यादव, सुनील पुत्र कोकू यादव, राजेश पुत्र शिवपूजन यादव, विशाल पुत्र रमई यादव के साथ ही भटिया ग्राम निवासी प्रमोश कुमार पुत्र लालजी यादव तथा देवदाड़ ग्राम निवासी सुभाष पुत्र सुकरू पासवान शामिल बताए गए हैं।