आजमगढ़: प्रधान के पांच पदों के लिए 15 बूथों पर होगी वोटिंग

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़, 23 अप्रैल। द्वितीय चरण में 19 अप्रैल को हुए मतदान से पूर्व ग्राम प्रधान पद के पांच प्रत्याशियों के निधन के कारण नए सिरे से मतदान प्रक्रिया कराई जा रही है। नामांकन पत्रों का दाखिला, जांच और चुनाव चिह्न आवंटन के बाद 29 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान कराया जाएगा। जिसके लिए 15 बूथों का निर्धारण कर दिया गया है। चुनाव को संपन्न कराने के लिए सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि विकास खंड तरवां की ग्राम पंचायत भरपुर पिछवार में प्राथमिक प्राठशाला भरपुर पिछवार के बूथ संख्या-208 उत्तरी भाग और बूथ संख्या-209 दक्षिणी भाग पर मतदान होगा। एसडीएम मेंहनगर प्रियंका प्रियदर्शिनी जोनल मजिस्ट्रेट होंगी। जबकि ब्लाक ठेकमा की ग्राम पंचायत सरावां में प्राथमिक विद्यालय सरावां के बूथ संख्या-92 भाग-क, बूथ संख्या-93 भाग-ख और बूथ संख्या-94 भाग-ख अतिरिक्त, बूथ संख्या-95 भाग-ग और बूथ संख्या-96 भाग-घर पर वोटिग होंगी। तहसीलदार लालगंज हेमंत कुमार गुप्ता जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। विकास खंड अजमतगढ़ की ग्राम पंचायत बनौरा मैथानपट्टी के प्राथमिक विद्यालय बनौरा मैथानपट्टी के बूथ संख्या-222 से 225 तक पर मतदान होगा। एसडीए गौरव कुमार को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। जबकि ब्लाक रानी की सराय की ग्राम पंचायत खैरपुर जगजीवन के प्राथमिक विद्यालय मायरामपुर के बूथ संख्या-223 व 224 पर वोटिग होगी। यहां तहसीलदार सदर अनिल कुमार पाठक सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे। जबकि ब्लाक तहबरपुर की ग्राम पंचायत सुरियाडीह के जूनियर हाईस्कूल पर बूथ संख्या-266 व 267 पर मतदान होगा। यहां एसडीएम निजामाबाद राजीव रत्न सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)