पंचायत चुनाव: नहीं बंट पाई 2 कुंतल जलेबी और एक हजार पैकेट समोसा, 10 गिरफ्तार
By -
Sunday, April 11, 20211 minute read
0
उन्नाव। यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने वाले दावेदार वोटरों को लुभाने के लिए हर दिन नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। उन्नाव जिले की हसनगंज पुलिस ने शनिवार को ग्राम प्रधान पद के दावेदार से दो कुंतल जलेबी और एक हजार पैकट समोसा बरामद किया। पुलिस ने आचार संहिता व कोविड उल्लंघन को लेकर दावेदार समेत दस लोगों पर केस दर्ज किया है।
Tags: