आज़मगढ़ : एक सप्ताह में नवोदय के 2 शिक्षकों की हुई मौत
By -Youth India Times
Tuesday, April 13, 2021
0
बच्चों की कर दी गई है छुट्टी, सिर्फ 10वीं और 12वीं के 100 परीक्षार्थी की चल रही है क्लास
आज़मगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक सप्ताह के अंदर दो शिक्षकों की मौत हो गई। फिलहाल मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चला है। एहतियातन बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। सिर्फ 10वीं और 12वीं के लगभग 100 बच्चों को रोका गया है। जिनकी परीक्षाएं चल रही हैं। तीन दिन पहले सामाजिक विषय के अध्यापक एसएन राय की मौत हुई थी। बताया गया कि उन्हें पहले से टाइफाइड और अन्य बीमारी थी। वहीं, गणित के प्रवक्ता कल्याण श्रीवास्तव की रविवार को बीएचयू में इलाज के दौरान मौत होने के बाद स्कूल में डर का माहौल है। प्राचार्य डॉ. एचएन पांडेय ने बताया कि एसएन राय होली की छुट्टी पर घर गए थे और तब से उनकी तबीयत बिगड़ी थी। कल्याण श्रीवास्तव एक अप्रैल को छुट्टी पर गए थे। वह बनारस में पिता का इलाज करा रहे थे। वहीं पर उनकी भी तबीयत खराब हुई। फिर मौत की सूचना मिली। अभी किस बीमारी से मौत हुई इसकी पुष्टि नहीं हुई है। अध्यापकों की कोविड जांच कराई जाएगी। सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले अध्यापकों और बच्चों को घर भेजा जा रहा है।